दिल्ली

delhi

कोरोना का बढ़ता कहर, औरंगाबाद में सप्ताह के अंत में रहेगा लॉकडाउन

By

Published : Mar 13, 2021, 9:34 AM IST

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर औरंगाबाद में वीकेंड पर पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है. कर्फ्यू शनिवार मध्य रात्रि से शुरू होगा और सोमवार सुबह छह बजे खत्म होगा.

lockdown
lockdown

मुंबई :महाराष्ट्र के नागपुर के बाद औरंगाबाद में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. यह प्रतिबंध सप्ताह के अंत में यानी शनिवार और रविवार को रहेगा.

इससे पहले कोविड-19 मामलों से निपटने के प्रयासों के तहत परभणी में शहरी क्षेत्रों और जिले के कस्बों में दो दिन का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया था.

एक अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू शनिवार मध्य रात्रि से शुरू होगा और सोमवार सुबह छह बजे खत्म होगा.

उन्होंने बताया कि जिले की नगरपालिका परिषदों, नगर पंचायतों और इन सीमाओं से बाहर तीन किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि सरकारी कार्यालयों, मेडिकल स्टोर, अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे से सुबह नौ बजे तक होम डिलीवरी की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :-कोरोना का कहर : नागपुर में सात दिनों के लिए लगा लॉकडाउन

उन्होंने बताया कि जिले में पूजा स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

परभणी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या 9,143 पर पहुंच गई थी.

जिले में अब तक संक्रमण से 341 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8,455 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिले में अभी 347 उपचाराधीन मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details