दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में 26 अप्रैल की सुबह तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू का एलान - from tonight till Apr 26 morning

जम्मू कश्मीर में शनिवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की गई है. साथ ही 18 से 45 साल तक के लोगों का मुफ्त टीकाकरण करने का एलान भी एलजी कार्यालय की ओर से किया गया है.

पूर्ण कोरोना कर्फ्यू का एलान
पूर्ण कोरोना कर्फ्यू का एलान

By

Published : Apr 24, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 6:23 PM IST

जम्मू :कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है. शनिवार रात आठ बजे से 26 अप्रैल (सोमवार) की सुबह तक केंद्र शासित प्रदेश में पाबंदी रहेगी.

इसकी घोषणा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से की.

इसमें कहा गया है कि केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं की अनुमति होगी जबकि सभी बाजार और वाणिज्यिक संस्थान इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे.

पढ़ें- ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों के आयात पर पूर्ण छूट : केंद्र सरकार

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 1937 मामले सामने आए हैं.

18 से 45 साल तक के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय की ओर से घोषणा की गई है कि केंद्र शासित प्रदेश में 18 से 45 साल तक के लोगों का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा.

Last Updated : Apr 24, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details