नई दिल्लीः दिल्ली में 26 विपक्षी दलों के खिलाफ पुलिस में दो शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें विपक्ष की पार्टियों पर 'भारत' के नाम के अनुचित उपयोग और चुनावों में अनुचित प्रभाव और छवि के लिए नाम के उपयोग करने का आरोप लगाया गया है. डॉ. अवनीश मिश्रा ने बाराखंभा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. वहीं, उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में विट्ठल चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई है.
मंगलवार को बेंगलुरु में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 26 विपक्षी दलों ने महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें सत्ताधारी NDA को कड़ी चुनौती देने का ऐलान किया. साथ ही अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने की घोषणा की. इसके बाद से देश में इस नाम पर तरह-तरह की चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसका पूरा नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) बताया था.
विपक्ष की बैठक में ये दल हुए थे शामिलः 26 दलों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, राष्ट्रीय जनता दल, जेएमएम, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, अपना दल (कमेरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआईएम, सीपीआई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन शामिल है. इसके अलावा इसमें आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, विदुथलाई चिरुथैगल काची, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मणिथनेय मक्कल काची और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सहित कई दल है.