दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लेखक रामचंद्र गुहा के खिलाफ शिकायत दर्ज , नारायण गुरु का अपमान करने का आरोप - रामचंद्र गुहा के खिलाफ शिकायत दर्ज

लेखक रामचंद्र गुहा (writer Ramachandra Guha) के खिलाफ प्रणवानंद स्वामीजी (Pranavananda Swamiji) ने उपरपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत की है.स्वामीजी ने आरोप लगाया है कि गुहा ने अपनी किताब इंडिया आफ्टर गांधी में ब्रह्मर्षि नारायण गुरुओं का अपमान किया है.

लेखक रामचंद्र गुहा
लेखक रामचंद्र गुहा

By

Published : Aug 22, 2021, 3:59 PM IST

बेंगलुरु : लेखक रामचंद्र गुहा (writer Ramachandra Guha) के खिलाफ उप्परपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आर्य ईडिगा (Arya Eadiga) और ब्रह्मर्षि नारायण गुरु (Brahmarshi Narayana Guru) का अपमान किया है.

प्रणवानंद स्वामीजी (Pranavananda Swamiji) ने उपरपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत की है कि गुहा ने अपनी नवीनतम पुस्तक में ब्रह्मर्षि नारायण गुरुओं का अपमान किया है.

इस मामले में स्वामी जी ने मीडिया से कहा, गुहा की किताब 'इंडिया आफ्टर गांधी' (India after Gandhi) में अपमानजनक पहलू का उल्लेख है. हमने इस पुस्तक के लेखक रामचंद्र गुहा के खिलाफ शिकायत की है. रामचंद्र गुहा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उस पुस्तक को जब्त कर लिया जाना चाहिए.

मामले में पुलिस का कहना है कि प्रणवानंद स्वामीजी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बंगलूरू में रहने वाले रामचंद्र गुहा एक प्रसिद्ध इतिहासकार और जीवनी लेखक हैं. उनकी लिखी गई किताबों में पर्यावरणीय इतिहास पर लिखी गई 'द अनक्वाइट वुड्स' (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय प्रेस, 1989) को अग्रणी माना जाता है.

रामचंद्र गुहा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर लिखी गई किताब 'गांधी' को अंग्रेजी अखबार 'दि इकोनॉमिस्ट', 'दि वॉशिंगटन पोस्ट' और 'वॉल स्ट्रीट जरनल' द्वारा साल की सबसे बेहतरीन किताब के तौर पर चुना गया. वहीं, इस किताब को 'टाइम्स ऑफ लंदन' और 'दि हिंदू' ने दशक की सबसे बेहतरीन किताब के रूप में शामिल किया है.

पढ़ें - इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, सबको सुधरना होगा

रामचंद्र गुहा का सबसे हालिया काम महात्मा गांधी की दो खंड की जीवनी है, जिसमें पहले खंड 'गांधी बिफोर इंडिया' (नोफ, 2014) को 'न्यूयॉर्क टाइम्स' और 'सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल' द्वारा वर्ष की उल्लेखनीय पुस्तक के रूप में चुना गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details