नई दिल्ली :ट्विटर पर देवी-देवताओं की गलत तस्वीर डालकर धार्मिक भावनाओं को आहत (Hurting Religious Sentiments) करने का एक मामला सामने आया है. ऐसी तस्वीरें ट्वीट होने के मामले में दिल्ली के एक अधिवक्ता ने पुलिस को शिकायत दी है.
इस शिकायत में उन्होंने इस ट्विटर (Twitter) हैंडल चलाने वाले शख्स के साथ ही ट्विटर के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग की है. बता दें कि इस मामले में ट्विटर द्वारा उस ट्विटर हैंडल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
जिला पुलिस को अधिवक्ता ने दी शिकायत
जिला पुलिस को अधिवक्ता आदित्य सिंह देशवाल द्वारा शिकायत दी गई है. शिकायत में ट्वीट करने वाले शख्स के साथ ही ट्विटर (Twitter)के खिलाफ भी एफआईआर करने की मांग अधिवक्ता ने की है. शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं.
उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर हिंदू देवी -देवताओं का कार्टून देखा जो एक टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया था. जब उन्होंने इस ट्विटर हैंडल की जांच की तो देखा कि ऐसी कई तस्वीरें उस पर डाली गई हैं. इसके जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. उन्होंने अपने स्तर पर जब छानबीन की तो पता चला कि यह ट्विटर हैंडल अरमीन नवाबी नामक शख्स चलाता है.