दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Complaint Against PM Modi: केरल में शख्स ने की PM मोदी की शिकायत, जानिए क्या है मामला - केरल डीजीपी अनिलकांत

केरल के त्रिशूर निवासी एक शख्स ने पीएम मोदी के खिलाफ डीजीपी और केरल मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहा है कि पीएम मोदी रोड शो के दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है.

Complaint Against PM Modi
पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत

By

Published : Apr 27, 2023, 10:56 AM IST

तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ केरल के डीजीपी और केरल मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट से शिकायत की गई है. शिकायत कोच्चि में प्रधानमंत्री के रोड शो के संबंध में की गई है. त्रिशूर के मूल निवासी जयकृष्णन ने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के वाहन के दरवाजे पर लटके रहने और उन पर फूल फेंककर दृश्य बाधित करने के संबंध में राज्य के पुलिस प्रमुख अनिलकांत और मोटर वाहन विभाग के पास शिकायत दर्ज कराई है. जयकृष्णन ने शिकायत में कहा है कि हर कोई कानून का पालन करने के लिए बाध्य है और सभी को इसका पालन करना चाहिए. जयकृष्णन ने बीते रोज 26 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई है.

गौर हो कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को विभिन्न विकास गतिविधियों जैसे 'युवम', युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम, वंदे भारत ट्रेन सेवा का शुभारंभ, वाटर मेट्रो, डिजिटल साइंस पार्क आदि का उद्घाटन करने के लिए कोच्चि पहुंचे थे. नरेंद्र मोदी का रोड शो इससे पहले आयोजित किया गया था. रोड शो के दौरान उन्होंने अपने सरकारी वाहन की अगली सीट पर दरवाजे से लटककर सड़क के दोनों तरफ जमा लोगों का अभिवादन किया.

ये भी पढ़ें-पीएम ने कोच्चि वाटर मेट्रो का किया शुभारंभ- बोले- 'राज्यों का विकास होगा तो देश का तेजी से विकास होगा'

मोदी ने कोच्चि में 1.8 किलोमीटर का रोड शो किया. मोदी ने पहली बार केरल में इतना लंबा रोड शो किया है। केरल की वेशभूषा में कोच्चि आए मोदी का लोगों ने भव्य स्वागत किया. रोड शो के दौरान लोगों ने पीले फूल फेंके और नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया. कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में मोदी से मिलने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. अगले दिन जब वे तिरुवनंतपुरम पहुंचे तो मोदी ने ऐसा ही रोड शो किया. तिरुवनंतपुरम में मोदी का रोड शो एयरपोर्ट-शंखुमुगम रोड पर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details