बारपेटा :असम में मामूली बात पर एक शादी टूट गई. दरअसल युवती ने शादी से पहले जोरन (शादी से पहले होने वाली रस्म) के दौरान मिले गिफ्ट को लेकर दूल्हे से शिकायत की. उसने वॉट्सअप मैसेज किया कि 'सनसिल्क शैंपू समेत जो गिफ्ट दिए गए हैं वह अच्छी क्वालिटी के नहीं हैं.'
पेशे से इंजीनियर दूल्हे को ये बात नागवार गुजरी और उसने शादी करने से इनकार कर दिया (complaint for gift quality destroy marriage in assam). यह घटना 14 दिसंबर की रात को असम के बारपेटा जिले के हाउली में हुई.
दुल्हन से अपमानजनक व्हाट्सएप संदेश प्राप्त करने के बाद गुवाहाटी के रहने वाले पेशे से इंजीनियर ने शादी से इनकार कर दिया. उसने अपने फैसले के बारे में दुल्हन के परिवार को बताया. इस पर दुल्हन का परिवार उसे मनाने गुवाहाटी पहुंचा. काफी कोशिश की लेकिन लड़का शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. आखिरकार लड़की के परिवार ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने वॉट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट भी रिकॉर्ड में लिए हैं.
पढ़ें- तेलंगाना में युवक ने ट्रांसजेंडर से रचाई शादी