दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार-यूपी के लोगों को गुंडा कहने पर ममता के खिलाफ परिवाद दायर - मुजफ्फरपुर में ममता बनर्जी पर केस

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा बताया था. जिसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर न्यायालय में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Apr 1, 2021, 6:11 PM IST

मुजफ्फरपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में परिवाद दायर किया गया है. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम की चुनावी जनसभा में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा बताया है. उनके ऐसा कहने से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने परिवाद दायर किया है.

बता दें कि ममता बनर्जी ने भाजपा पर बिहार और उत्तर प्रदेश से गुंडों को बंगाल लाने का आरोप लगाया था. उन्होंने चुनावी रैली में कहा था कि नंदीग्राम में गुंडागर्दी हो रही है. हमने बीरुलिया में बैठक की, टीएमसी कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी गई.

ममता ने खुद पर हुए हमले के लिए यूपी-बिहार के लोगों को जिम्मेदार बताया था. उन्होंने कहा था कि वह रॉयल बंगाल टाइगर हैं. शेरनी की तरह जवाब देंगी. नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन भाजपा ने यूपी और बिहार से गुंडे लाकर उन पर हमला किया.

उन्होंने यह भी कहा था कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहती हैं. अगर हिंसा हुई तो महिलाओं को आगे कर ऐसे गुंड़ो को बर्तनों से पीटना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःममता के पत्र पर बोले जगदानंद- लालू ने काफी पहले की थी इसकी पहल, हम सब दीदी के साथ हैं

इससे पहले ममता बनर्जी ने पूर्वी मेदिनीपुर में भी रैली के दौरान कहा था कि भाजपा यूपी से गुंडे ला रही है. उन्होंने कहा था, 'भाजपा यूपी से गुंडे ला रही है. वे मेदिनीपुर में घुसपैठ कर रहे हैं. अगर, गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा दें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details