मुजफ्फरपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में परिवाद दायर किया गया है. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम की चुनावी जनसभा में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा बताया है. उनके ऐसा कहने से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने परिवाद दायर किया है.
बता दें कि ममता बनर्जी ने भाजपा पर बिहार और उत्तर प्रदेश से गुंडों को बंगाल लाने का आरोप लगाया था. उन्होंने चुनावी रैली में कहा था कि नंदीग्राम में गुंडागर्दी हो रही है. हमने बीरुलिया में बैठक की, टीएमसी कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी गई.
ममता ने खुद पर हुए हमले के लिए यूपी-बिहार के लोगों को जिम्मेदार बताया था. उन्होंने कहा था कि वह रॉयल बंगाल टाइगर हैं. शेरनी की तरह जवाब देंगी. नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन भाजपा ने यूपी और बिहार से गुंडे लाकर उन पर हमला किया.