दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जिला खेल संघ के महासचिव पर गंभीर आरोप, UP की महिला एथलीट ने कराया दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज - जिला खेल संघ के महासचिव पर गंभीर आरोप

यूपी की रहने वाली एक नेशनल हैंडबॉल महिला चैंपियन ने यूपी के ही लखनऊ के जिला खेल संघ के महासचिव के खिलाफ जोर जबरदस्ती कर बलात्कार का प्रयास करने का मामला भिवाड़ी महिला थाने में दर्ज कराया गया है. भिवाड़ी पुलिस ने इस मामले की जीरो एफआईआर दर्ज कर लखनऊ पुलिस को भेजती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 31, 2022, 7:40 PM IST

भिवाड़ी. राजस्थान के भिवाड़ी से बड़ी खबर सामने आई है. यूपी की रहने वाली एक नेशनल हैंडबॉल महिला चैंपियन ने यूपी के ही लखनऊ के जिला खेल संघ के महासचिव के खिलाफ (Allegation on UP District Sports General Secretary) जोर जबरदस्ती कर बलात्कार का प्रयास करने का मामला भिवाड़ी महिला थाने में दर्ज कराया गया है.

महिला अत्याचार निवारण सेल के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि यूपी की रहने वाली एक हैंडबॉल चैंपियन महिला ने भिवाड़ी के महिला थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि गत दिनों हैदराबाद के अंदर 50वां राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट हुआ था. जिसके लिए गत 12 मार्च को लखनऊ में ट्रायल चल रहा था. वह भी इसके लिए लखनऊ में ट्रायल देने के लिए पहुंची तो वहां पर इसकी मुलाकात खेल संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय से हुई.

जिला खेल संघ के महासचिव पर गंभीर आरोप.

ट्रायल के दौरान ही सचिव आनंदेश्वर पांडेय ने 26 मार्च को (UP Woman Alleged Anandeshwar Pandey) उसे अपने ऑफिस में बुलाया और वहां पर उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया. जिसकी एफआईआर यूपी में कराने की कोशिश की गई, लेकिन वहां पर एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई.

पढ़ें :महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़-दुष्कर्म के आरोप में बॉक्सिंग कोच गिरफ्तार

पीड़ित महिला की बहन भिवाड़ी में रहती है, जिसके पास वह आई और गत 28 अगस्त को उसने संबंधित मामले की भिवाड़ी पुलिस से गुहार (Bhiwadi police registered zero FIR) लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. भिवाड़ी पुलिस ने इस पूरे मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई के लिए लखनऊ पुलिस को भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला ? : दरअसल, यूपी खेल संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ दुष्कर्म व धमकाने का केस एक हैंडबाल खिलाड़ी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. बरेली निवासी SSB में तैनात महिला सिपाही जो इन दिनों राजस्थान में तैनात है. उसका आरोप है कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हैंडबॉल के एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान आनंदेश्वर पांडेय ने उसके साथ में बदसलूकी की थी. राजस्थान के भिवाड़ी महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. विशेष प्रशिक्षण शिविर के दौरान दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. विरोध पर कैरियर खराब करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. वारदात स्थल लखनऊ होने के कारण मुकदमा स्थानांतरित कर लखनऊ के हजरतगंज थाने में भेजा गया है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आनंदेश्वर पांडे की अश्लील तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. कुछ युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे आनंदेश्वर पांडे ने इन तस्वीरों को फेक बताया था. उन्होंने कहा था कि वह साइबर क्राइम शाखा में इसकी शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान में एसएसबी की महिला जवान के दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद आनंदेश्वर पांडे अब और बड़ी मुश्किल में घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

इस प्रकरण को लेकर आनंदेश्वर पांडेय का कहना है कि बरेली की निवासी एसएसबी की महिला हैंडबॉल खिलाड़ी द्वारा अपने खिलाफ दुष्कर्म व धमकाने का केस दर्ज कराने के मामले में आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि यह आरोप झूठे हैं. मुझे आपको ये बताना है कि इस लड़की के खिलाफ एसएसबी में कार्रवाई चल रही है और दो वर्ष पूर्व यह एसएसबी की हैंडबॉल टीम से निकाली जा चुकी है. मैंने इसके द्वारा बार-बार संपर्क करने की कोशिश करने के बावजूद कभी इसको रिस्पांस नहीं दिया. इस आरोप के बारे में मुझे ये कहना है कि ये सरासर झूठ है और मैं इसके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करूंगा. मैं इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details