राहुल गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दर्ज (Complaint filed in Muzaffarpur ) कराया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट परिवाद दर्ज कराया गया. परिवादी चंद्र किशोर पराशर सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ स्वयंसेवी भी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने विदेश में प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना मिस्त्र के प्रतिबंधित आतंकी संगठन से की थी. इस बयान से सभी स्वयंसेवक की भावनाएं आहत हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: तेजस्वी के बयान के बाद RJD के बदले सुर तो BJP ने कसा तंज, कहा- 2024 में वैकेंसी नहीं
विदेशी आतंकी संगठन से की थी आरएसएस की तुलनाःचंद्र किशोर पराशर ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि मिस्त्र की प्रतिबंधित आतंकी संगठन की तरह भारत में भी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर आरएसएस ने कब्जा किया है. राहुल गांधी के इस बयान ने भारत ही नहीं पूरे देश को आहत किया है. परिवादी ने जुर्म की दफा 295(A),298,505,506 और 121(A) भादवि के तहत परिवाद दर्ज कराया. कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.
राहुल गांधी के बयान पर मचा था सियासी बवालः राहुल गांधी के आरएसएस पर टिप्पणी को लेकर काफी सियासी बवाल मचा था. राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर ब्रिटेन में कड़ी टिप्पणी की थी. इस पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद सहित कई नेताओं ने कड़ी आलोचना की थी. इसी बयान को लेकर अब मुजफ्फरपुर में भी परिवाद दायर किया गया है.
"राहुल गांधी ने विदेश में प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना मिस्त्र के प्रतिबंधित आतंकी संगठन से की थी. इस बयान से सभी स्वयंसेवक की भावनाएं आहत हुई है. राहुल गांधी ने कहा था कि मिस्त्र की प्रतिबंधित आतंकी संगठन की तरह भारत में भी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर आरएसएस ने कब्जा कर लिया है"- चंद्र किशोर पराशर