मुंबई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता ने गीतकार जावेद अख्तर (lyricist Javed Akhtar ) के खिलाफ आरएसएस की तालिबान से तुलना (comparing RSS to the Taliban) करने वाली कथित टिप्पणी के लिए आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है.
मुंबई के वकील धृतिमान जोशी (Dhrutiman Joshi) ने अख्तर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही शुरू करने के लिए कुर्ला में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (Metropolitan Magistrate at Kurla) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.
जोशी ने दावा किया कि गीतकार ने तालिबान द्वारा हाल ही में अफगानिस्तान के अधिग्रहण पर चर्चा करते हुए एक शो में आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी. अख्तर को हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
जोशी ने कहा कि आरोपी द्वारा दिए गए बयान आरएसएस को बदनाम करने और आरएसएस में शामिल होने वाले लोगों को हतोत्साहित करने, अपमानित करने और गुमराह करने के लिए सुनियोजित, सोचे-समझे और अपमानजनक हैं. उनके बयान आम लोगों की नजर में आरएसएस को कमतर करते हैं.
जोशी ने कहा कि आरएसएस के जमीनी कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें आम जनता की नजरों में अपमानित और बदनाम किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अख्तर के विचार सबूतों पर आधारित नहीं थे.