मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिला (Muzaffarpur Civil Court) मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के विरुद्ध मुकदमा (Complaint filed against MP Maneka Gandhi) दायर कराया गया है. अब यह मुकदमा मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने दर्ज कराया है. परिवादी सुशील कुमार सिंह का आरोप है की मेनका गांधी ने उन्हें फोन कर असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया और नेतागिरी छोड़ने की सलाह दी. इस मामले में कोर्ट ने परिवादी की अर्जी को स्वीकार किया है और मामले में 11 नवंबर को सुनवाई होगी.
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर, जानें क्या है मामला..
यह है पूरा मामला:दरअसल, अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह की अपनी पत्नी नीलम देवी नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी हैं और अभी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में मुजफ्फरपुर शहर को आवारा पशुओं से मुक्त कराने की घोषणा की है. प्रत्याशी ने कुछ आवारा कुत्तों को पकड़कर उसे शहर से बाहर भी छोड़ा था. प्रतिद्वंदी ने इनका घोषणा पत्र और कुछ पशुओं को पकड़ने की भी तस्वीरें मेनका गांधी को भेज दिया. मेनका गांधी आवारा पशुओं के हित में एक संस्था चलाती हैं. ऐसे में यह पूरा वाक्या हुआ है.