जौनपुर:अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड को लेकर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यूपी के कई जिले में इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को फिल्म में भागवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाने व आपत्ति जनक टिप्पणी करने के आरोप में दीवानी न्यायालय में परिवाद दर्ज हुआ है. दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता व परिवादी हिमांशु श्रीवास्तव ने फिल्म के अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंदर कुमार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व अन्य धाराओं में परिवाद दर्ज कराया है. परिवादी के बयान के लिए कोर्ट ने 18 नम्बर की तारीख नियत की है.
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव निवासी जोगियापुर ने कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व सूर्या सिंह के माध्यम से फिल्म अभिनेता अजय देवगन,सिद्धार्थ मल्होत्रा व निर्देशक इंदर कुमार के खिलाफ परिवाद दायर किया है. परिवादी ने आरोप लगाया है कि फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहनकर भगवान चित्रगुप्त बने दिख रहे हैं. ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट होने के बाद उसके कर्मों का हिसाब किताब चित्रगुप्त भगवान के दरबार में होता है. जहां अजय देवगन स्वयं को भगवान चित्रगुप्त बताते हुए घटिया जोक्स व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. फूहड़ शब्दों का प्रयोग करते हुए भगवान चित्रगुप्त की प्रस्तुति की गई है.
परिवादी हिमांशु के तरफ से अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी कि पुराणों के अनुसार भगवान चित्रगुप्त न्याय के देवता माने जाते हैं. पाप और पुण्य का लेखा जोखा करते हैं. मनुष्यों के कर्मों का पूरा रिकॉर्ड रखने और उन्हें उनके कर्म के अनुसार दंडित या पुरस्कृत करने का कार्य करते हैं.