दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा के कॉलेज में तिलक लगाने और कलावा बांधने पर रोक! हिंदूवादी नेताओं ने की शिकायत - tilak kalawa

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में बच्चों को धर्म के खिलाफ भड़काने और कलावा उतरवाने के खिलाफ हिंदूवादी नेताओं ने थाने पर तहरीर दी है.

agra
agra

By

Published : Nov 18, 2021, 6:28 PM IST

आगरा : आगरा के एक इंटर कॉलेज में हिंदू विरोधी तर्कों पर लोगों ने नाराजगी जताई है. हिंदूवादियों का आरोप है कि यहां बच्चों को मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का रास्ता बताया जा रहा है. कॉलेज में हिंदू छात्र-छात्राओं को हाथ में कलवा और माथे पर तिलक लगाकर आने पर भी रोक है. कॉलेज में जनेऊ धारण करने वालों पर रोक लगाई गई है. इन्हीं आरोपों को लेकर हिंदूवादियों ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ एत्माद्दौला थाने में तहरीर दी है.

स्कूल संचालक पर आरोप है कि कॉलेज में बच्चों को धर्म के विरुद्ध बातें सिखाई जाती हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, टेडी बगिया क्षेत्र में मां बैकुंठी सर्वोदय इंटर कॉलेज है. इसमें बच्चों को धर्म विरुद्ध बातें सिखाने का आरोप क्षेत्रीय हिंदूवादी नेता पवन समाधिया ने लगाया है. उनका कहना है कि स्कूल में बच्चों के हाथ से कलावा उतरवाया जाता है व माथे पर लगा हुआ टीका भी हटवा दिया जाता है. साथ ही स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर हिंदू धर्म के खिलाफ तमाम विरोधाभासी बातें लिखी हुई हैं.

बोर्ड पर लिखी गई धर्म विरुद्ध बातें.

पवन समाधिया का कहना है कि स्कूल में लगे हुए बोर्ड पर यह साफ तौर पर लिखा हुआ है कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का रास्ता होता है. मंदिर की घंटी हमें संदेश देती है कि हम धर्म, अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज में बच्चों से हिंदू धर्म के खिलाफ स्कूल में नारे भी लगवाए जाते हैं.

पवन समाधिया ने इसके खिलाफ थाना एत्माद्दौला में तहरीर दी है और पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच कराने के बाद तत्काल स्कूल संचालक पर कार्रवाई की जाए. वहीं उनका यह भी कहना है कि जब पुलिस स्कूल पर पहुंची तो इंटर कॉलेज के बोर्ड को पोत दिया गया था, जो कि हाल ही पुता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा था. थाना एत्माद्दौला के प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि इस मामले में तहरीर ले ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. अगर मामला सही पाया जाता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगा.

पढ़ेंःUP Big News : प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details