इंदौर। महिला अत्याचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक व्यक्ति (woman gang rape in indore) ने अपनी पत्नी को दोस्त और नौकर के सुपुर्द कर डाली. इसकी शिकायत लेकर पत्नी पुलिस के पास पहुंची तो पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैंगरेप और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शादी-शुदा है आरोपी राजेश
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि राजेश विश्वकर्मा, अंकित बघेल, विवेक विश्वकर्मा, विपिन भदौरिया और एक अन्य ने उसके साथ रेप किया. पुलिस जांच में पचा चला है कि राजेश शादी-शुदा है. इसके बावजूद उसने मेट्रिमोनियल साइट (marriage on metrimonial site in indore) से शादी रचाई और उसे एबी रोड मांगलिया स्थित अपने फार्म हाउस पर ले गया.
महिला के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि राजेश के नौकर अंकेश और उसके साथी ने कई बार उसकी आबरू लूटी. उसके साथियों ने अप्राकृतिक कृत्य किया. यही नहीं चाकू से काटकर मारने की धमकी दी. प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया.