बेंगलुरु:बेंगलुरु के अनेकल तालुक के विनायकनगर में लड़कियों को छेड़ने की शिकायत पुलिस में किए जाने से नाराज एक युवक के द्वारा शिकायकर्ता पर हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
बताया जाता है कि विनायकनगर की दूसरी गली में रहने वाले रामचंद्र अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बुधवार की रात को घर के बाहर थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और उन्होंने रामचंद्र पर हमला करने की कोशिश की. इस पर रामचंद्र अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर घर के अंदर भाग गए. हालांकि इस दौरान रामचंद्र की हाथ जख्मी हो गया. फिर भी आक्रोशित युवक ने घर के बगल में खड़ी बाइक और बगल के दुकान के शीशे पर वार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.