धनबाद :आवेदन पर कार्रवाई पर न होने से युवक के खुदकुशी करने पर मंगलवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज लोग निरसा इलाके में गलफरबाड़ी ओपी पहुंच गए. यहां ग्रामीणों ने गलफरबाड़ी ओपी को घेर लिया.
रेप की कोशिश के मामले में आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और शव रखकर धरना शुरू कर दिया. हालात को संभालने पहुंचे एएसआई से धक्का-मुक्की भी की गई.
ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व एग्यारकुंड पानी टंकी निवासी सुजीत उर्फ मंटू दुबे के साथ उसके चचेरे भाई रंजीत दुबे और उसके दोस्त संदीप रजक का झगड़ा हुआ था. इसमें दोनों पक्षों की ओर से गलफरबाड़ी ओपी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मंटू की पत्नी ने रंजीत और संदीप पर रेप की कोशिश का भी आरोप लगाया था. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई.
आरोप है कि रंजीत एवं संदीप ने मंटू से कहा कि हम लोगों का पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. ओपी प्रभारी से लेकर आला अफसरों तक को रुपये दिए हैं. यह बात मंटू के दिल पर लग गई. पत्नी और पिता से कहा कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और दोनों आरोपी जलील करने में लगे हैं. ऐसी जिंदगी नहीं जी सकता. इसलिए वह जान दे देगा.
ट्रेन से बचाया तो लगा ली फांसी
ट्रेन के आगे कूद जान देने के लिये वह रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ा. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और किसी तरह उसे घर ले आए. बाद में शनिवार को उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फंदे से झूल गया. लेकिन परिवार वालों की नजर उस पर पड़ गई.