नई दिल्लीः फिल्मकार लीना मनिमेकलाई की आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म "काली" का पोस्टर जारी होने के साथ ही विवाद शुरू हो गया है. हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का हवाला देते हुए, इस पोस्टर और फिल्मकार के खिलाफ शिकायत साइबर सेल को दी गई है. शिकायत में पोस्टर सहित फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है.
Kaali Poster Controversy: साइबर सेल में धार्मिक भावना आहत करने की शिकायत - फिल्म काली पाेस्टर से धार्मिक भावना आहत
भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ( Leena Manimekalai) ने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) का पोस्टर रिलीज किया है. जिसके रिलीज होते ही बवाल मच गया है. लोगों का कहना है कि पोस्टर से हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
जानकारी के अनुसार फिल्मकार लीना मनिमेकलाई ने अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म "काली" का पोस्टर ट्वीट किया है. ट्वीट करते ही यह पोस्टर वायरल हो गया. इसको लेकर गो महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम ने दिल्ली कमिश्नर और गृह मंत्रालय को शिकायत दी है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि काली माता को जिस तरह से पाेस्टर में दिखाया गया उससे हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत हाेती है. इसलिए फिल्मकार लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और साथ ही पोस्टर और फिल्म पर भी रोक लगाई जाए.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस फिलहाल इस शिकायत को लेकर छानबीन कर रही है. जल्द ही इस पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है. उधर लीना द्वारा किये गए ट्वीट पर लोग लगातार आपत्ति जताते हुए जवाब दे रहे हैं. उनका आरोप है कि महिला फिल्मकार जान बूझकर इस तरह के काम पहले भी करती रही है. वह कनाडा में रहती है और भारतीय देवी-देवताओं का अपमान करती है. पुलिस इस शिकायत को लेकर कानूनी सलाह भी ले रही है.
TAGGED:
Delhi cyber cell