नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की अयोध्या फैसले पर आई किताब को लेकर सियासी घमासान मच गया है. भाजपा खुर्शीद और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही है. इस बीच उनकी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से करना सरासर गलत है.
आजाद ने कहा कि हम एक राजनीतिक विचारधारा के तौर पर हिंदुत्व से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिश्योक्ति है. दरअसल, जब से सलमान खुर्शीद का हिंदुत्व पर बयान आया है, भाजपा ने उन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया है. और अब तो उन्हें अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
लगता है सलमान खुर्शीद को भी बहुत जल्द समझ आ गया कि हिंदू और हिंदुत्व पर उनके बयान से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. इसलिए अब कोर्स करेक्शन में लग गए हैं. एबीपी चैनल से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा कि हिंदू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है. इसके लिए गांधी ने जो प्रेरणा दी, उससे बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है. कोई नया लेबल लगा ले तो उसे मैं क्यों मानूं. कोई हिंदू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा. मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं. और आरएसएस भी गलत है.
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना कर दी. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस किताब ने बड़ा विवाद खड़ा दिया है. सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है.
नकवी बोले, जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बातें करते हैं
खुर्शीद की किताब को लेकर भाजपा के नेता ताबड़तोड़ बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'हिंदुत्व पर खुर्शीद के विचार बेवकूफी वाली बात है. जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बातें करते हैं.'
भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने खुर्शीद के खिलाफ तीखा हमला किया है और मांग की कि कांग्रेस उन्हें पार्टी से बर्खास्त करे. प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अयोध्या पर खुर्शीद की पुस्तक लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि किताब के एक चैप्टर द सेफ्रन स्काई में पृष्ठ संख्या 113 पर बोको हरम और आईएसआईएस जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना की गई है.