गोड्डाः अडानी पावर प्लांट में काम कर रहे 70 मजदूरों ने बकाया मेहनताना मांगा तो कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया. जिला में सिकटिया स्थित अडानी पावर प्लांट के अंदर काम कर रहे 70 मजदूरों को बिना कारण बताए हटा दिया गया है. साथ ही उनका बकाया ढाई महीने का वेतन भी नहीं दिया गया है. इससे त्रस्त होकर मजदूर गोड्डा एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हैं.
मजदूरों का कहना है कि उन्होंने अपने ढाई माह का बकाया मेहनताना मांगा. क्योंकि उन्हें रहने खाने में मुश्किल हो रहा था. घर के किराये के साथ ही दुकानदार अब उधार नहीं दे रहे थे. मजबूरन वो अपना बकाया मांगने गए तो उन्हें पहले कहा गया कि सब मजदूरों को काम से हटा दिया गया है. इससे पहले जब भी बकाया मांगा गया तो पहले डेट पर डेट मिल रही थी. अब पावर प्लांट के सुरक्षाकर्मी द्वारा गाली गलौज कर भगा दिया गया. ऐसे में ये मजदूर न्याय के लिए एसपी के द्वार पहुंचे हैं.