उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर एक और महत्वपूर्ण बैठक की गवाह बनने जा रही है. आज सीपीए भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का शुभारंभ 11.30 बजे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. इस सम्मेलन से पहले सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में जारी है. इस बैठक में राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, महाराष्ट्र स्पीकर राहुल नार्वेकर, असम स्पीकर बिस्वजीत दैमिरी आदि मौजूद हैं. उत्तराखंड की स्पीकर ऋतु खंडूरी, सांसद उदय प्रताप सिंह भी मौजूद हैं. कार्यसमिति की बैठक में सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है.
आज से शुरू होगा दो दिवसीय महामंथन:आज से बैठकों का दौर शुरू होगा.सुबह 9:30 से 10:30 तक सीपीए भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन होटल ताज अरावली में किया जाएगा.उसके पश्चात सभी अतिथि होटल अनंता पहुंचेंगे.यहां 11:00 बजे सभी अतिथियों का ग्रुप फोटो लिया जाएगा.11:15 बजे सम्मेलन होटल अनंता में आरंभ होगा. जिसमें राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, विपक्ष के नेता, सीपीए हेड क्वार्टर अध्यक्ष, राज्यसभा के उपसभापति एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन प्रस्तावित है.
अतिथियों को मुख्यमंत्री की ओर से दिया जाएगा डिनर:इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे सीपीए राजस्थान ब्रांच की गतिविधियों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएंगी. इसके पश्चात एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा. 12:40 पर लोकसभा अध्यक्ष डॉ ओम बिरला समारोह को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:00 बजे अनंता में ही भोज का आयोजन होगा. दोपहर 2:30 से जनप्रतिनिधियों के कौशल को अधिक प्रभावी बनाने एवं डिजिटल सशक्तिकरण के विषय पर सत्र आरंभ होगा. जो कि 5:30 बजे तक चलेगा. शाम 6 बजे साधारण सभा की बैठक का आयोजन अनंता में किया जाएगा. रात्रि 8:00 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री की ओर से ताज अरावली में सभी अतिथियों को डिनर दिया जाएगा.