दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में आज कॉमनवेल्थ के पदकवीरों का होगा सम्मान, गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेंगे डेढ़ करोड़

राष्ट्रमंडल खेल 2022 Commonwealth Games में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का आज हरियाणा के गुरुग्राम में सम्मानित किया जाएगा. कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सम्मानित करेंगे.

Commonwealth medalists 2022
गुरुग्राम में आज कॉमनवेल्थ के पदकवीरों का होगा सम्मान, गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेंगे डेढ़ करोड़

By

Published : Aug 16, 2022, 11:06 AM IST

गुरुग्राम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आज गुरुग्राम में सम्मानित किया जाएगा. हरियाणा के पदकवीरों पर मनोहर सरकार पैसे की बारिश करेगी. इसमें गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़, सिल्वर मेडलिस्ट को 75 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की 50 लाख का इनाम दिया जाएगा.


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों ने देश के लिए 9 गोल्ड सहित 20 मेडल जीतकर अपने सर्वाधिक योगदान के साथ तिरंगे का मान बढ़ाया है. राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG2022) में मेडल जीतकर लौटने वाले इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए हरियाणा सरकार 16 अगस्त यानी आज गुरुग्राम में सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है.

कॉमनवेल्थ विजेताओं (Commonwealth medalists 2022 का सम्मान समारोह कार्यक्रम गुरुग्राम के सेक्टर 44 में आज शाम चार बजे आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के खेल एवं युवा मामले में राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे.

हरियाणा के 43 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत को मिले कुल मेडल में से लगभग 33 प्रतिशत भागीदारी हरियाणा के खिलाड़ियों की रही है. प्रदेश के 43 खिलाड़ियों के दल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में हिस्सा लिया. हरियाणा के खिलाड़ियों ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में कुल 20 मेडल देश को दिलवाए जिसमें प्रदेश के 29 खिलाड़ियों का योगदान है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल देश के लिए जीते हैं.

हरियाणा के इन 9 खिलाड़ियों ने जीता कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड- विजेता पहलवानों में सोनीपत के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले बजरंग पूनिया, सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले रवि दहिया, रोहतक के मोखरा गांव की रेसलर साक्षी मलिक, चरखीदादरी के बलाली गांव की रहने वाली विनेश फोगाट, भिवानी जिले के धनाना गांव की रहने वाली बॉक्सर नीतू घणघस, सोनीपत के पुगथला गांव के पहलवान नवीन मलिक, झज्जर के रहने वाले दीपक पूनिया, लाठ गांव के रहने वाले पावर लिफ्टर सुधीर और रोहतक के रहने वाले बॉक्सर अमित पंघाल ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.

इन्होंने जीता सिल्वर मेडलिस्ट-जींद की पहलवान अंशु मलिक, झज्जर के मुक्केबाज सागर, रोहतक की शेफाली (क्रिकेट टीम), सोनीपत के अभिषेक और करनाल के सुरेंद्र (हॉकी टीम) ने सिल्वर मेडल जीता.

ब्रॉन्ज मेडल विजेता- भिवानी के पहलवान मोहित ग्रेवाल, भिवानी की मुक्केबाज जैस्मिन, सोनीपत की पहलवान पूजा गहलावत, रोहतक की पहलवान पूजा सिहाग, रोहतक के पहलवान दीपक नेहरा और महेंद्रगढ़ के एथलीट संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details