रोहतक: कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा नांदल के पति अजय नांदल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Pooja Sihag husband ajay dies in rohtak) हो गई. बताया जा रहा है कि तीन दोस्तों ने गाड़ी में कोई ड्रिंक पिया था, जिसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई. बाद में अजय नांदल ने दम तोड़ दिया. बाकी दो दोस्तों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अजय नांदल भी राष्ट्रीय स्तर का पहलवान था. फिलहाल पुलिस मामले में जुटी है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान पूजा सिहाग के पति अजय की संदिग्ध मौत - Commonwealth Games bronze medalist Pooja Sihag
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्त पदक जीतने वाली महिला पहलवान पूजा सिहाग के पति अजय नांदल की मौत हो गई है. उनकी मौत संदिग्ध बताई जा रही है. तीन दोस्तों के साथ अजय ने कोई ड्रिंक पिया था.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2020 में पूजा सिहाग ने कुश्ती में कांस्य (Bronze medalist Pooja Sihag) पदक जीता था. पूजा सिहाग रोहतक के गढ़ी बोहर की रहने वाली हैं. उनकी शादी अजय नांदल से हुई है. अजय नांदल भी राष्ट्रीय स्तर का पहलवान है. राष्ट्रमंडल खेलों में पूजा सिहाग नांदल ने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी 11-0 से हराकर 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता था. इससे पहले कजाकिस्तान में सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया था.
पूजा 17 से अधिक बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. पूजा की शादी पिछले साल नवंबर में रोहतक के गढ़ी बोहर के अजय नांदल के साथ हुई थी. पूजा मूलरूप से हिसार के हांसी की रहने वाली हैं.