रोहतक: राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG 2022) में रोहतक की महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीत दर्ज करने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के घर में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. शुक्रवार रात जैसे ही साक्षी मलिक ने जैसे ही कनाडा की पहलवान को रिंग में पस्त किया वैसे ही उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. बेटी के गोल्ड मेडल जीतते ही घर और आस-पड़ोस में मिठाईयां (Sakshi Malik Won Gold medal) बंटने लगी, लोग आकर घरवालों को बधाई देने लगे.
साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड मेडल : बता दें इन दिनों कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. शुक्रवार को साक्षी मलिक ने फाइनल मुकाबले में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को हराया है. इस मैच में विरोधी पहलवान 4-0 से आगे चल रहा था लेकिन साक्षी ने पहले इन अंकों की बराबरी की और फिर कनाडाई पहलवान को पिनफॉल में चित कर दिया. यानी साक्षी ने कनाडा के पहलवान के कंधों को जमीन पर टच करा दिया, इसे पिनफॉल कहते हैं. साक्षी की बदौलत भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक (CWG Medal Telly) आया है.
ओलंपिक पदक विजेता हैं साक्षी- बता दें साक्षी मलिक ने वर्ष 2016 में रियो डि जेनेरियो में हुए ओलंपिक में भी कांस्य पदक हासिल किया था. ये कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी का तीसरा पदक है, इससे पहले उन्होंने 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य और 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल (Sakshi Malik in CWG) जीता था. इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड जूनिर चैंपियनशिप समेत की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वो पदक जीत (Sakshi Malik in Commonwealth Games 2022) चुकी है.