दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CWG 2022: जय हो...गुरुराज ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला दूसरा पदक - पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

गुरुराज पुजारी ने 61 किलोग्राम के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने स्नैच में 118 किलो और क्लीन एंड जर्क में 151 किलो ग्राम का भार उठाया. 269 KG के कुल भार के साथ वह तीसरे स्थान पर रहे. मलेशिया के अजनिल बिन ने 285 KG का भार उठाया और गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता. वहीं, पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू ने 273 किलोग्राम का भार उठाया और सिल्वर मेडल जीता.

Commonwealth Games 2022  Weightlifter Gururaj Pujari  Pujari won the bronze medal  Sports News  वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी  पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
Commonwealth Games 2022 Weightlifter Gururaj Pujari Pujari won the bronze medal Sports News वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

By

Published : Jul 30, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 7:10 PM IST

बर्मिंघम:भारतीय वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भारवर्ग ब्रॉन्ज मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का दूसरा मेडल है. इस मुकाबले को गोल्ड मेडल मलेशिया के मोहम्मद अजनिल बिन ने जीता.

वहीं, पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. गुरुराज पुजारी ने 269 किलोग्राम भार ही उठाकर मेडल जीता. पुजारी ने स्नैच में 118 और क्लीन एंड जर्क में 151 किलोग्राम भार उठाया. पुजारी लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने में सफल रहे.

गुरुराज पुजारी से पहले भारत के युवा भारोत्तोलक संकेत महादेव सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की 55 किलो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला. महाराष्ट्र के सांगली जिले सरगर गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए. उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो ) वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता. श्रीलंका के दिलांका इसुरू कुमारा ने 225 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गुरुराज पुजारी को बधाई दी है.

इससे पहले भारत को संकेत सरगर ने पहला मेडल दिलाया था. संकेत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता. संकेत ने 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इलेवन में यह उपलब्धि हासिल की. संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया. जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया. इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 142 किलोग्राम तक का वजन उठाया.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: पान बेचने वाले के बेटे ने भारत को दिलाया पहला मेडल, पिता खुशी के मारे गदगद

यह भी पढ़ें:CWG 2022: 'खुशी है, लेकिन बहुत नाराज भी हूं', संकेत ने बताया कैसे मिस हो गया गोल्ड का मौका

Last Updated : Jul 30, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details