बर्मिंघम:भारतीय वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भारवर्ग ब्रॉन्ज मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का दूसरा मेडल है. इस मुकाबले को गोल्ड मेडल मलेशिया के मोहम्मद अजनिल बिन ने जीता.
वहीं, पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. गुरुराज पुजारी ने 269 किलोग्राम भार ही उठाकर मेडल जीता. पुजारी ने स्नैच में 118 और क्लीन एंड जर्क में 151 किलोग्राम भार उठाया. पुजारी लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने में सफल रहे.
गुरुराज पुजारी से पहले भारत के युवा भारोत्तोलक संकेत महादेव सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की 55 किलो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला. महाराष्ट्र के सांगली जिले सरगर गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए. उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो ) वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता. श्रीलंका के दिलांका इसुरू कुमारा ने 225 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गुरुराज पुजारी को बधाई दी है.