बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 शुरू हो चुका है. 28 जुलाई से शुरू होकर राष्ट्रमंडल खेल आठ अगस्त तक चलेंगे. इसको लेकर खूब उत्साह और उमंग देखने के लिए मिल रही है. भारतीय समय के अनुसार 29 जुलाई को रात 12.30 बजे उद्घाटन समारोह शुरू हुआ. कॉमनवेल्थ ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई स्टार शटलर पीवी सिंधु और मेंस हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने की.
सिंधु और मनप्रीत बतौर ध्वजवाहक भारतीय दल के आगे तिरंगा को थामकर आगे बढ़े. इन दोनों के चेहरों पर मुस्कान थी, तो पीछे चल रहे तमाम भारतीय एथलीट्स भी विश्वास से लबरेज दिखे. भारतीय दल में शामिल तमाम पुरुष एथलीट्स ब्लू शेरवानी और महिला एथलीट्स इसी रंग के कुर्ते में नजर आईं.