दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

INDIA Mumbai Meeting: न्यूनतम साझा कार्यक्रम विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का चेहरा होगा : स्टालिन - Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने शुक्रवार को अपनी तीसरी बैठक में 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का प्रस्ताव पारित किया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का चेहरा होगा.

Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 6:56 PM IST

मुंबई/चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (M K Stalin) ने शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के साझेदारों से तुरंत एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तैयार करने का आग्रह किया और कहा कि यह गठबंधन का चेहरा होगा.

मुंबई में विपक्ष की बैठक को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि तुरंत एक समन्वय समिति गठित की जानी चाहिए और एक सीएमपी तैयार किया जाना चाहिए (INDIA Mumbai Meeting).

उन्होंने कहा, 'यह (सीएमपी) विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का चेहरा होगा. भाजपा सरकार ने देश को कई तरीकों से बर्बाद कर दिया है. इसे (सीएमपी) लोगों के सामने एक खाका पेश करना चाहिए जिसमें यह बताया जाए कि बदलाव करने के लिए हमारा इरादा क्या है.'

द्रमुक नेता ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन को एक 'निरंकुश शासन' को उखाड़ फेंकने और लोकतंत्र की स्थापना के लिए आवश्यक नीतियों और आदर्शों का पता लगाना चाहिए और विपक्षी गुट को ऐसे आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए.

स्टालिन ने कहा, 'हमारा पहला उद्देश्य भाजपा शासन को उखाड़ फेंकना और केंद्र में धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक ताकतों की सरकार स्थापित करना है. भाजपा को अलग-थलग करने के लिए, जहां तक संभव हो, भाजपा विरोधी पार्टियों को गठबंधन में शामिल करना चाहिए.'

उन्होंने दावा किया कि जब एकमात्र लक्ष्य भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करना है, तो 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि भाजपा हार जाएगी.' स्टालिन ने कहा कि गठबंधन जीत की राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि 'इंडिया' नाम ही भाजपा में 'भय' पैदा कर रहा है.

ये भी पढ़ें

INDIA Alliance Meeting: 'इंडिया' गठबंधन में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details