नई दिल्ली : कोयले के वाणिज्यिक खनन के लिए नीलामी के दूसरे चरण में बिक्री के लिए इन कंपनियों की कुल 34 बोलियों में से सर्वाधिक चार-चार बोलियां अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड की हैं. श्री सत्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड और साऊथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड ने तीन-तीन बोलियां जमा की हैं.
आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, सीजी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड और झार मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने दो-दो बोलियां जमा की हैं. वेदांता, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड और अडाणी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड जैसी कंपनियों ने एक-एक बोली लगाई.
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नीलामी प्रक्रिया में कुल 20 कंपनियों ने अपनी बोलियां जमा की हैं. बिक्री के लिए रखे गए 19 कोयला खदानों के लिए 34 बोलियां आई हैं. इनमें से चार खदानें कोकिंग कोयला खदानें हैं जबकि शेष 15 गैर-कोकिंग कोयला खदानें हैं. बयान के अनुसार आठ कोयला खदानें के लिए दो या अधिक बोलियां प्राप्त हुई हैं. ऑनलाइन बोलियों को बोलीदाताओं की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। साथ ही सील बंद लिफाफा ऑफलाइन बोलियों को भी बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोला गया. पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से बोलीदाताओं के सामने हुई. बयान में कहा गया है कि बोलियों का मूल्यांकन तकनीकी मूल्यांकन समिति करेगी.