नई दिल्ली:आम आदमी को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगवार को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में सात रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है. इससे पूरे देश में कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आम तौर पर देखा गया है कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि महीने की शुरूआत में की जाती है. जानकारी के अनुसार अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. अगर पूरे देश की बात की जाए तो मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,732 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. यहां पहले प्रति सिलेंडर की कीमत 1,725 रुपये थी. इसी तरह चेन्नई में पुरानी कीमत 1,937 रुपये थी अब बढ़कर 1,944 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. वहीं, कोलकाता में सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,882.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.