नई दिल्ली :कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम आज तत्काल प्रभाव से 135 रुपये कम कर दिए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2219 रुपये हो गई, इससे पहले ये 2355 रुपये थी. इसी तरह कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2454 रुपये का था, जो कीमत घटने के बाद 2322 रुपये का हो गया है. इसी तरह मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 2373 रुपये है.
कीमत में यह कमी केवल कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है,घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम पहले की तरह ही हैं. इससे पहले मई के पहले सप्ताह में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 1 मई को 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई थी. पिछले महीने 1 मई को तेल विपणन कंपनियों ने उज्जवला दिवस के अवसर पर 5000 से अधिक एलपीजी पंचायतों का आयोजन किया था.