नई दिल्ली : वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी प्रस्तावित राष्ट्रीय साजो सामान (लॉजिस्टिक्स) नीति पर विभिन्न विभागों से राय मांगी है. इस नीति का उद्देश्य साजो सामान की लागत को कम करके निर्माताओं की उत्पादकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
प्रस्तावित नीति विविध मॉडलों वाले संपर्क (मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी) के लिए राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मास्टरप्लान विकसित करने पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य एक सार्वभौम राष्ट्रीय प्रचालन तंत्र कानून तैयार करना, क्षेत्र के लिए विस्तृत मानक तैयार करना और ट्रकों को ट्रैक करने वाले समाधान के लिए सूचना प्रौद्योगिकी समाधान (आईटी ऐप) विकसित करना है.
इनके अलावा नीति के तहत प्रशिक्षित कार्यबल तैयार करने के लिए अल्पकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम विकसित करने और पर्यावरण के अनुकूल रसद उपक्रमों व बुनियादी संरचना को बढ़ावा देने का भी प्रस्ताव है.