दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीयूष गोयल और EFTA के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बीच लंदन में सफल बैठक

यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के प्रतिनिधि मंडल और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल के बीच लंदन में सकारात्मक बैठक हुई. इस बैठक में भारत और ईएफटीए के बीच व्यापक व्यापार समझौता की दिशा में बातचीत हुई. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jul 13, 2023, 8:13 AM IST

Union Minister of Commerce and Industry
बैठक में हिस्सा लेते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के प्रतिनिधिमंडल के साथ सफल बैठक की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की स्टेट सेक्रेटरी हेलेन बडलाइजर आर्टिडा ने किया. यह बैठक 10-12 जुलाई, 2023 को लंदन में हुई. हेलेन बडलाइजर आर्टिडा के साथ ईएफटीए देशों के फार्मास्युटिकल, मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों के हितधारक भी थे.

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पीयूष गोयल और हेलेन बडलाइजर आर्टिडा के बीच बातचीत उपयोगी थी. मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस व्यज्ञप्ति में कहा गया कि व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता (टीईपीए) वार्ताओं को शीघ्र पूरा करने के साझा लक्ष्य के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत बातचीत हुई. इन वार्ताओं का प्राथमिक उद्देश्य एक निष्पक्ष, पारस्परिक रूप से लाभकारी और भारत तथा ईएफटीए के बीच व्यापक व्यापार समझौता है.

अंतिम समझौता की दिशा में प्रगति लक्ष्य :कुछ महीनों से भारत और ईएफटीए द्वारा महत्वपूर्ण रूप से सहयोग में तेजी लाई गई है. इसमें टीईपीए वार्ताओं को शीघ्र समाप्त करने के लक्ष्य के प्रति दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता प्रमुखता से दिखाई दी ताकि अंतिम समझौता की दिशा में प्रगति की जा सके. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मजबूत इच्छा के साथ लंदन बैठक के दौरान इस प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित किया गया.

पीयूष गोयल ने बैठक में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया :जारी बयान में कहा गया है कि पीयूष गोयल ने बैठक में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. जिसमें सार्थक और सहयोगी तरीके से बातचीत हुई. उन्होंने व्यापक व्यापार समझौते के महत्व पर बल दिया जो भारत और ईएफटीए दोनों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं की पूर्ति करे, घनिष्ठ आर्थिक संबंधों और सतत विकास को प्रोत्साहित करे.

भारत सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना :स्टेट सेक्रेटरी हेलेन बडलाइजर आर्टिडा ने गोयल के विचारों से सहमति जताई. उन्होंने भारत सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की. आर्टिडा ने कहा कि व्यापक टीईपीए के माध्यम से साकार किए जा सकने वाले सार्थक परिणामों में विश्वास व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें

प्रगाढ़ आर्थिक सहयोग संभावना :मंत्रालय ने कहा कि लंदन की सफल बैठक से भारत और ईएफटीए के बीच चल रही वार्ताओं को गति मिली. दोनों पक्षों ने टीईपीए वार्ता में तेजी लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार बढ़ाने की संभावनाओं को स्वीकार किया. टीईपीए के सफलतापूर्वक समापन होने से नए प्रगाढ़ आर्थिक सहयोग संभव होगा. भारत और ईएफटीए दोनों के लिए विकास और समृद्धि में तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details