नई दिल्ली:दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान पर घमासान मचा है.बीजेपी की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर जमकर धरना प्रदर्शन किया और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पवन खेड़ा की इस्तीफा लेने की मांग की.
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि अभी तक कांग्रेस प्रधानमंत्री को सांप बिच्छू नेवला और मौत के सौदागर तक कहती रही है, लेकिन वह राजनीति में है और इसे पार्टी ने राजनीतिक तौर पर लिया था. इस बार कांग्रेस के नेताओं ने आगे बढ़कर प्रधानमंत्री के पिता पर विवादित टिप्पणी की, जो कभी भी राजनीति में नहीं रहे हैं. यह कांग्रेस का ओछापन है. कांग्रेस के नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सीधे-सीधे मांग की है कि पवन खेड़ा को पार्टी से निकाला जाए.
उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई, चाहे वह "मौत का सौदागर" हो या "चाय वाला". हमेशा से भारतीय जनता पार्टी को इसका राजनीतिक फायदा मिलता रहा है. खुराना का कहना है कि देश की जनता प्रधानमंत्री को प्यार करती है और वह कांग्रेस के नेताओं की यह उचित टिप्पणियों का जवाब प्रधानमंत्री को पहले से भी ज्यादा वोट देकर करती है. विपक्षी नेताओं को किसी के परिवार पर विवादित टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है और भारतीय जनता पार्टी लगातार यह मांग करती रहेगी कि वह प्रधानमंत्री के पिता पर टिप्पणी करने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई करें.