दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के पिता पर टिप्पणी करना कांग्रेस का ओछापन: BJP - प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी के मामले में अब बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री पर किए गए व्यक्तिगत आक्षेप की वजह से कांग्रेस को भुगतना पड़ा है.

PM नरेंद्र मोदी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी पर BJP ने किया प्रदर्शन.
PM नरेंद्र मोदी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी पर BJP ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Feb 21, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 10:06 PM IST

PM नरेंद्र मोदी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी पर BJP ने किया प्रदर्शन.

नई दिल्ली:दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान पर घमासान मचा है.बीजेपी की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर जमकर धरना प्रदर्शन किया और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पवन खेड़ा की इस्तीफा लेने की मांग की.

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि अभी तक कांग्रेस प्रधानमंत्री को सांप बिच्छू नेवला और मौत के सौदागर तक कहती रही है, लेकिन वह राजनीति में है और इसे पार्टी ने राजनीतिक तौर पर लिया था. इस बार कांग्रेस के नेताओं ने आगे बढ़कर प्रधानमंत्री के पिता पर विवादित टिप्पणी की, जो कभी भी राजनीति में नहीं रहे हैं. यह कांग्रेस का ओछापन है. कांग्रेस के नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सीधे-सीधे मांग की है कि पवन खेड़ा को पार्टी से निकाला जाए.

उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई, चाहे वह "मौत का सौदागर" हो या "चाय वाला". हमेशा से भारतीय जनता पार्टी को इसका राजनीतिक फायदा मिलता रहा है. खुराना का कहना है कि देश की जनता प्रधानमंत्री को प्यार करती है और वह कांग्रेस के नेताओं की यह उचित टिप्पणियों का जवाब प्रधानमंत्री को पहले से भी ज्यादा वोट देकर करती है. विपक्षी नेताओं को किसी के परिवार पर विवादित टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है और भारतीय जनता पार्टी लगातार यह मांग करती रहेगी कि वह प्रधानमंत्री के पिता पर टिप्पणी करने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें:JNU कैंपस में 19 फरवरी को हुआ था दो गुटों में झड़प, अब ABVP छात्रों ने कर दी बड़ी मांग

बात दें, दिल्ली में मंगलवार कोबीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के घर से थोड़ी दूर पर लगे बैरिकेड तोड़े दिए. जब प्रदर्शन बढ़ने लगा तो पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए एक्शन लिया और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. प्रदर्शन अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ तक किया गया.

इसे भी पढ़ें:LG ने DCP के साथ की मीटिंग, दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली को सराहा

Last Updated : Feb 21, 2023, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details