रायगढ़:देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जहां विदेशों से मदद मिल रही है, वहीं, देश में भी लोग मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़ से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बता दें, यहां 30 प्राइवेट डॉक्टरों ने लोगों की मदद के लिए रायगढ़ के उरण कोविड सेंटर में मुफ्त सेवाएं देने की घोषणा की है.
डॉक्टरों की एक संस्था यूरेन मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकारी कोविंड सेंटर में रोगियों को मुफ्त सेवाएं देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इससे उरण तालुका के मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और बड़े शहरों में अस्पतालों में जाने वाले रोगियों की संख्या में कमी आएगी. सेंटर में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की संख्या कम और रोगी की देखभाल में आ रही परेशानियों को देखते हुए निजी चिकित्सक संघ ने यह निर्णय लिया है.