नासिक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल कमांडो को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले का एक कमांडो पानी में डूब गया. कमांडो छुट्टी में नासिक जिले के अपने गांव आया था. कमांडो की लाश तकरीबन 21 घंटे बाद मिली.
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल एसपीजी कमांडो गणेश गीता 24 फरवरी को छुट्टी मनाने अपने गृहनगर सिन्नार तालुका में मेंधी आए थे. गुरुवार की सुबह वह अपनी पत्नी व बेटे व बेटी के साथ साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी गए थे. जब गीता परिवार नंदुरमध्मेश्वर में उजवा नहर से घर जा रहे थे, तब गणेश गीता अपनी मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठे और गीता की मोटरसाइकिल सीधे नहर में जा गिरी. कमांडो गणेश गीता अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पानी में गिर गए. जैसे ही पत्नी और बेटा एक तरफ गिरे, उन्हें जल्दी से बाहर निकाल लिया गया. इसी बीच पानी का बहाव बच्ची और गणेश गीता को बहा ले जा रहा था. तभी एक स्थानीय ने पानी में छलांग लगा दी और दोनों को बचाने की कोशिश की, हालांकि बच्ची को बचाया लिया गया. लेकिन नहर में पानी की तेज रफ्तार के कारण कमांडो गणेश गीता की मौत हो गई.