वाराणसी: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव का काशी से अटूट नाता था और यहां के लोगों की लाइफस्टाइल संग बहुत हिलमिल कर रहते थे. पिछले साल अप्रैल और दिसंबर में वह 2 बार काशी आए थे. उस दौरान उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में सपा, कांग्रेस और बसपा पर निशाना साधा था. कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव 27 दिसंबर 2021 को काशी फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में आए थे. उनका अभिवादन कर रहे लोग हाथ का पंजा दिखा रहे थे. तब माहौल चुनावी देखते हुए राजू ने कहा था कि अरे भाई पंजा नहीं कमल दिखाओ. आपका यह अभिवादन कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकता है.
उन्होंने आगे कहा था कि एक ऐसा ही किस्सा है कि एक रात बहन मायावती एक गरीब बुढ़िया के घर पहुंच कर दरवाजा खटखटाती हैं. उनका पीए कहता है कि अरे आज बहनजी आपके घर में सोएंगी. इतने में बुढ़िया कहती है कि जगह नहीं है. एक ही खाट है जिस पर राहुल गांधी पहले से सोए हुए हैं. पीए कहता है कि अरे चटाई तो होगी घर में उसी पर रात काट लेंगी. इस पर बुढ़िया झल्लाते हुए कहती है कि भईया उस पर शिवपाल पहले से सोए हैं. आपके लिए हमारे घर में जगह नहीं है. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा था कि मुलायम अपने भाई शिवपाल से बातचीत में कह रहे थे कि भाई मुझे अब पता चला कि अखिलेश अच्छा लड़का है.
अपराधी कोई हो सजा जरूर मिलनी चाहिए
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 5 अप्रैल 2021 को वाराणसी आए थे. उस दौरान उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के सवाल पर कहा था कि मुख्तार को बांदा क्यों ले जा रहे हो...? काशी लाना चाहिए, ताकि मोक्ष प्राप्त हो जाए. उन्होंने यह भी कहा था कि अपराधी कोई भी हो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. उस दौरान उन्होंने नोएडा में फिल्म सिटी के बारे में भी जानकारी दी थी. बताया था कि नोएडा की फिल्म सिटी 1200 एकड़ जमीन में बनेगी. भोजपुरी सिनेमा के लिए पूर्वांचल में फिल्म सिटी के निर्माण की योजना है. राजू श्रीवास्तव ने तब बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन भी किया था और विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य को अद्भुत बताया था.