दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीकाकरण के लिए अनोखी पहल, ग्रामीणों को भा रहा ये ऑफर - बोधगया में कोरोना वैक्सीन के बाद मुफ्त राशन

बिहार के गया में वैक्सीनेशन को लेकर सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्था भी गांवों में जागरुकता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बोधगया की एक संस्था सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट कोविड वैक्सीन लिए हुए लोगों को मुफ्त में एक सप्ताह का राशन दे रही है.

वैक्सीनेशन के बाद मुफ्त राशन लेते लोग
वैक्सीनेशन के बाद मुफ्त राशन लेते लोग

By

Published : Jun 25, 2021, 1:10 PM IST

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से काबू पाने के लिए देश भर में टीकाकरण( Corona Vaccination ) अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी दौरान बिहार के गया ( Gaya News ) जिले की बोधगया की एक सामाजिक संस्था ने अनोखी पहल शुरू की है. ये सामाजिक संस्था वैक्सीन लिए हुए लोगों को एक सप्ताह का मुफ्त राशन ( Free Ration ) बांट रही है.

वैक्सीनेशन के बाद मुफ्त राशन लेते लोग

दो हजार लोगों को अबतक मुफ्त राशन
दरअसल, अभी भी ग्रामीण इलाकों में लोग कोविड टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं. वैक्सीनेशन को लेकर सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्था भी गांवों में जागरुकता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बोधगया की एक संस्था सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट कोविड वैक्सीन लिए हुए लोगों को मुफ्त में एक सप्ताह का राशन दे रही है. अभी तक इस संस्था ने दो हजार से अधिक लोगों के बीच राशन वितरण किया है.

वैक्सीनेशन के बाद मुफ्त राशन

गांवों में जागरुकता अभियान
बोधगया की एक संस्था के सदस्य गांवों में जाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड का टीका लेने के लिए पंजीयन कर रहे हैं. इसके साथ ही वैक्सीन लिए हुए लोगों को मुफ्त में एक सप्ताह का राशन साम्रगी वितरण कर रही है. संस्था के जुड़े विवेक कल्याण की इस पहल से सरकार की जागरुकता अभियान को एक गति मिल रही ही है.

वैक्सीनेशन के बाद मुफ्त राशन

'मेरा गांव बोधगया से तीन किलोमीटर दूर है. संस्था अपनी टीम के साथ गांव में आए है. उन्होंने सभी ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी, वहां उपलब्ध लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण किया. जिसके बाद कोविड का टीका लिए 50 लोगों के बीच एक सप्ताह का मुफ्त राशन साम्रगी वितरण किया. संस्था की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा है, लोग आगे बढ़कर टीका ले रहे हैं.':- संजय कुमार, ग्रामीण

वैक्सीनेशन के बाद मुफ्त राशन

पढ़ें-अंधविश्वास ने बुजुर्ग महिला की ली जान, डायन के शक में पीट-पीट कर हत्या

ग्रामीणों को भा रहा ये ऑफर
ग्रामीण मंजू देवी ने बताया कि कोविड टीका लेने के बाद एक सप्ताह का मुफ्त राशन दिया जायेगा. आज राशन लेने हम लोग आए हैं. ये संस्था की काफी अच्छी पहल है. सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट के सचिव विवेक कल्याण ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण मुख्य हथियार है. हमारी संस्था की टीम गांव-गांव घूमकर लोगों को जागरूक करते थे, लेकिन लोग बहुत कम जागरूक होते थे. हमने जागरूकता को लेकर एक पहल की है कि वैक्सीन लगाइए और एक सप्ताह का राशन साम्रगी मुफ्त में ले जाइए. इसका असर देखने को मिल रहा है.

'इन 15 दिनों में दो हजार से अधिक लोगो नेवैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र के फोटो कॉपी जमाकर राशन ले गए हैं. मेरे संस्था में हर दिन 200 से करीब लोग राशन ले जाते हैं.':- विवेक कल्याण, सचिव सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details