दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कौशांबी के कछार में शाइस्ता परवीन की तलाश में कांबिंग, ड्रोन से भी तलाश - शाइस्ता परवीन की न्यूज

कौशांबी के कछार में शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस कांबिंग में जुटी हुई है. ड्रोन के जरिए भी अतीक की पत्नी की तलाश हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 7:12 PM IST

कौशांबीः जिले के कछार इलाकों में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को जानकारी मिली है कि कछार इलाकों में शाइस्ता और साबिर मौजूद हो सकते हैं. यही कारण है कि कौशांबी जिले के पुलिस के आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ कछार इलाके में दोनों की तलाश कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ड्रोन से भी शाइस्ता की तलाश कर रही है.

कौशांबी के कछार में शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी पुलिस.

बता दें कि बीती 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की मेडिकल करवाने ले जाते समय काल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अब उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ के लिए शाहिस्ता परवीन, साबिर और गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है.

सूत्रों की मानें तो पुलिस को जानकारी मिली है कि शाइस्ता परवीन और शूटर साबिर कौशांबी जिले के कछार में कहीं छिपे हुए हैं. पुलिस अधिकारी इस सूचना पर कोखराज थाना क्षेत्र के पल्हना घाट पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. पुलिस ने पलाना घाट के तराई इलाकों में शाहिस्ता और साबिर की तलाश में छापेमारी की. पुलिस ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे इलाके में नजर रख रही है. बता दें कि अतीक के सुपुर्द ए खाक में शाइस्ता परवीन के सरेंडर करने की अफवाह उड़ी थी. हालांकि बाद में पता चला था कि शाइस्ता ने सरेंडर ही नहीं किया है. वह फरार है. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद को जिसने भिजवाया था जेल, अब उसको शाइस्ता से क्यों लग रहा डर, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details