दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Covaxin व Covishield टीकों के संयोजन से अच्छे परिणाम मिलते हैं : AIG अध्ययन

हमारे देश में उपलब्ध Covaxin और Covishield टीकों का संयोजन अच्छे परिणाम देते हैं. AIG का अध्ययन कहता है कि दोनों टीकों का संयोजन बेहतर परिणाम देने वाला है.

Vaccines
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 3, 2022, 9:10 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 9:32 PM IST

नई दिल्ली :AIG अध्ययन में यह दावा किया गया है कि Covaxin व Covishield टीकों के संयोजन से अच्छे परिणाम मिलते हैं . एआईजी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. नागेश्वर रेड्डी ने कहा कि टीकों का यह संयोजन एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को बढ़ाता है और इसके परिणामस्वरूप यह सुरक्षित भी है.

डॉ रेड्डी ने कहा कि यह अध्ययन 330 स्वयंसेवकों पर किया गया था. जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया था, जो अब तक कोविड से प्रभावित नहीं हुए थे. हमने प्रतिकूल प्रभावों को जानने के लिए 60 दिनों तक अवलोकन किया.

डॉ. नागेश्वर रेड्डी ने कहा कि स्वयंसेवकों में स्पाइक प्रोटीन एंटीबॉडी प्रतिक्रिया 4 गुना बढ़ गई. एक ही प्रकार के टीके लेने की तुलना में टीकों के संयोजन के कारण यह कॉम्बिनेशन टीके ओमीक्रोन वैरिएंट पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भारत में एक्सपायर्ड कोविड टीकों के इस्तेमाल की मीडिया रिपोर्ट झूठी व भ्रामक : स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने कहा कि आईसीएमआर से मेरा अनुरोध है कि सुझाव के रूप में 10 जनवरी से शुरू होने वाले बूस्टर डोज में टीकों का संयोजन ले सकते हैं.

Last Updated : Jan 3, 2022, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details