नई दिल्ली/देहरादून।मार्च 2021 में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को 9 सितम्बर तक राज्य विधानसभा का सदस्य बनना है. इसके लिए राज्य में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस उपचुनाव में सीएम रावत के खिलाफ रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सीएम रावत गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
- सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा
विधानसभा उपचुनाव की चर्चाओं के बीच बुधवार को पार्टी हाईकमान ने सीएम तीरथ रावत को दिल्ली तलब किया. यहां सीएम रावत ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर सीएम रावत ने कहा कि वह रामनगर चिंतन शिविर में पार्टी द्वारा तय की गई चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए दिल्ली गए थे. वहीं, उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस के साथ 'आप' का चुनावी मैदान में उतरने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना हैं. हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि उपचुनाव में अड़चन की स्थिति में राज्य में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है.
- आप को अजय कोठियाल से कितनी उम्मीदें
अजय कोठियाल के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है, "कर्नल साहिब, शुभकामनाएं, आपने फौज में अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की. अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है. यहां की भ्रष्ट राजनीति भी साफ करनी है." 20 अप्रैल को आप में शामिल कोठियाल ने कहा, "पांच वर्षों में बीजेपी ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी पार्टी ने मुझे सीएम तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है. मैं गंगोत्री के कई गांवों में गया. लोग बहुत दुखी हैं. मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी."
- अपनी दावेदारी पर बोले अजय कोठियाल