दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC कॉलोजियम ने शीर्ष कोर्ट के लिए की पांच HC न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश, देखिए लिस्ट - न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को 5 नामों की सिफारिश की है (SC collegium recommends). अगर इनकी नियुक्ति को केंद्र हरी झंडी दे देता है तो सुप्रीम कोर्ट में 33 जज हो जाएंगे.

SC collegium recommends
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम

By

Published : Dec 13, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में छह सदस्यीय कॉलेजियम ने मंगलवार को राजस्थान और पटना उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति संजय करोल सहित पांच न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत में प्रोन्नत करने की सिफारिश की (SC collegium recommends).

देखिए लिस्ट

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई सिफारिशों में कहा गया है कि न्यायमूर्ति मित्तल और करोल के अलावा कॉलेजियम ने मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार के नाम की भी सिफारिश उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर करने की सिफारिश की है.

कॉलेजियम ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के नाम की भी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अनुशंसा की. इसने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की. कोलेजियम की सिफारिशें अगर केंद्र द्वारा स्वीकार की जाती हैं, तो CJI सहित 34 की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 33 हो जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख और गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पदोन्नति की भी सिफारिश की है.

उत्तराखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट भेजा गया है. गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय भेजा गया है. केरल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन गुवाहाटी उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे.

पढ़ें- जबरन धर्मांतरण के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई नौ जनवरी तक टली

(PTI)

Last Updated : Dec 13, 2022, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details