बेंगलुरु : कर्नाटक के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी के इस कथित बयान पर उनके कुछ कैबिनेट सहयोगियों ने भी आलोचना की है कि सरकार काम नहीं कर रही, हम किसी तरह संभाल रहे हैं. मधुस्वामी और चन्नापटना के सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर के बीच फोन पर हुई एक बातचीत शनिवार को सामने आई. मधुस्वामी को किसानों के संबंध में वीएसएसएन बैंक के खिलाफ भास्कर की शिकायतों के जवाब में फोन पर उनसे कहते सुना जा सकता है कि हम यहां सरकार नहीं चला रहे, हम बस किसी तरह संभाल रहे हैं और अगले 7-8 महीने तक किसी तरह खींचना है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्यानिकी मंत्री मुनिरत्ना ने आज कोलार में कहा कि मधुस्वामी को इस तरह का बयान देने से पहले तत्काल मंत्रालय से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सरकार का हिस्सा हैं और मंत्रिमंडल में हर विषय पर भाग ले रहे हैं, इसलिए उनकी भी इसमें हिस्सेदारी है. जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह के बयान देना सही नहीं है, यह उनकी वरिष्ठता के लिए शोभा नहीं देता. सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर ने भी मधुस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह उनके विचार हैं तो यह गलत है.