दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में ठंड का कहर! माइनस तापमान में जमी सिस्सू झील, यहां दर्ज हुआ सबसे कम तापमान

Cold In Himachal: हिमाचल में ठंड इतनी प्रचंड हो चुकी है कि पूरी झील पानी से बर्फ में बदल गई है. ऐसे में झील को देखने के लिए टूरिस्ट की भीड़ भी लाहौल पहुंच रही है. बता दें कि सबसे कम तापमान हिमाचल में जिला मंडी में दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे ज्यादा... पढ़ें पूरी खबर...

Mausam Report
ऊना में सबसे ज्यादा 22 ड्रिग्री तापमान और मंडी से सबसे कम तापमान दर्ज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 6:43 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद तापमान में कमी आने लगी है और हिमाचल प्रदेश के कई इलाके कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जहां ऊना जिले में दर्ज किया गया है तो वहीं, सबसे कम तापमान लाहौल घाटी के कुकुम सेरी में दर्ज हुआ है. जिस कारण लाहौल घाटी की सिस्सू झील भी इन दिनों भारी ठंड के चलते जम गई है और सैलानी भी इस झील को देखने के लिए अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. इसके अलावा स्पीति घाटी के समदो में भी तापमान माइनस में चला गया है. जिसके कारण लाहौल स्पीति के लोगों का जीवन भी अब एक बार फिर से मुश्किल हो गया है.

माइनस तापमान में जमी सिस्सू झील

क्रिसमस और नए साल को लेकर तैयारियां शुरू: वहीं, लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी को देखने के लिए मनाली में अब सैलानियों की संख्या भी बढ़ने लगी है और क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए प्रशासन और पर्यटन कारोबारी के द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए सैलानी यहां भारी संख्या में पहुंचेंगे. जिससे यहां के पर्यटन कारोबार को काफी फायदा होगा.

जमी हुई सिस्सू झील को देखने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं.

कहां कितना तापमान रिकॉर्ड हुआ?:हिमाचल प्रदेश की अगर बात करें तो प्रदेश के 10 अलग-अलग इलाकों में तापमान काफी कम हुआ है. प्रदेश की राजधानी शिमला से कम तापमान मंडी जिले में दर्ज किया गया है. मंडी में इन दिनों पारा -0.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में -7.3 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं, सुंदरनगर में -1.0, कुल्लू के भुंतर में -1.2, किन्नौर के कल्पा में -4.1, पर्यटन नगरी मनाली -0.5, मंडी -0.9, रिकॉन्गपिओ -1.6, कुल्लू के सेउबाग -0.4 और स्पीति के समदो में न्यूनतम पारा -4.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. जिला ऊना में सबसे अधिक 22 डिग्री के करीब अधिकतम पारा दर्ज किया गया है.

ऊना में सबसे ज्यादा 22 ड्रिग्री तापमान और मंडी से सबसे कम तापमान दर्ज

जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर अब सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है तो वहीं, मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर से भी अब रोजाना 1,000 से ज्यादा पर्यटक वाहन मनाली में दस्तक दे रहे हैं. हालांकि इससे पहले यह संख्या 500 से 700 के बीच में थी, लेकिन अब कुछ दिनों से सैलानियों की संख्या में तेजी आई है. वहीं, अब क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए होटल संचालकों के द्वारा सैलानियों को आकर्षक पैकेज भी दिए जा रहे हैं और सैलानी मनाली के सोलंग नाला, कोठी अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी के सिस्सू, कोकसर, तांदी सहित दारचा का भी रुख कर रहे हैं.

स्पीति घाटी के समदो में भी तापमान माइनस में चला गया है.

होटलों में विशेष पैकैज: होटल एसोसिएशन मनाली के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि अब बाहरी राज्यों से सैलानी होटलों की ऑनलाइन बुकिंग भी कर रहे हैं और उन्हें होटलों में कई विशेष आकर्षक पैकेज भी दिए जा रहे हैं. अब उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल पर मनाली में सैलानियों की भीड़ पिछले साल की तरह जुटेगी.

BRO कैफे में ले पाएंगे लजीज व्यंजनों का मजा:सीमा सड़क संगठन के द्वारा अब अटल टनल रोहतांग से करीब 2 किलोमीटर पीछे बीआरओ कैफे खोल दिया गया है. यह कैफे प्रदेश में दूसरा है और पूरे देश में तीसरा कैफे है. मनाली के बाहंग में भी इस तरह का एक कैफे खोला गया है. जहां पर बीआरओ के कार्यों की जानकारी भी सैलानियों को उपलब्ध करवाई जाएगी. यह कैफे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खोला गया है, ताकि मनाली आने वाले पर्यटकों को अटल टनल के दीदार से पहले इस कैफे में लजीज व्यंजनों का भी मजा मिल सके. कैफे के संचालक सुरेश शर्मा तथा नरेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में यह दूसरा कैफे खोला गया है. बाहंग और अटल टनल के पास खोले गए इस कैफे में सैलानियों को स्थानीय व्यंजनों के साथ-साथ अन्य कई तरह के व्यंजन उपलब्ध करवाए जाएंगे.

सीमा सड़क संगठन के द्वारा अब अटल टनल रोहतांग से करीब 2 किलोमीटर पीछे बीआरओ कैफे खोल दिया गया है. यह कैफे प्रदेश में दूसरा है और पूरे देश में तीसरा कैफे है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल सचिवालय के इस कमरे में बैठने वाले मंत्री हारे अगला चुनाव, अब राजेश धर्माणी को मिला कमरा नं 202

Last Updated : Dec 13, 2023, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details