दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में सर्दी, कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, जानें हालात - ट्रिपल अटैक

राजधानी दिल्ली के लोगों पर इन दिनों सर्दी कोहरे और प्रदूषण का कहर जारी है. जानिए क्या है हालात..

pollution in Delhi
ट्रिपल अटैक

By

Published : Dec 25, 2020, 11:02 AM IST

नई दिल्ली :राजधानी के लोगों पर इन दिनों सर्दी कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक हो रहा है. आलम यह है कि एक तरफ लगातार गिरते तापमान के चलते लोगों का घरों में भी जीना बेहाल हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण और कोहरे के चलते बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इन स्थितियों से राहत नहीं मिलने वाली है.

प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सफदरजंग में आज सुबह न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पालम में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे के चलते सफदरजंग में विजिबिलिटी 200 मीटर और पालम में विजिविलिटी 500 मीटर तक की बनी हुई है.

इतना ही नहीं कई इलाकों में कोहरे के चलते सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है. गाड़ियां फॉग लाइट जलाकर चल रही हैं. उधर दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति की बात करें तो आज एकक्यूआई (AQI) के मुताबिक, रात को 2.5 का स्तर 420 के आसपास बना हुआ है, जो बेहद खतरनाक स्थिति को दर्शाता है.

पढ़ें: सर्द मौसम और नेतृत्व में बदलाव से कम हो सकता है भारत-चीन के बीच तनाव ?

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके पीछे पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं जिम्मेदार है. चूंकि वहां बर्फबारी हो रही है मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में लोगों को अपना बचाव करने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details