कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में 20 जुलाई को सड़क हादसे में मरने वाले हेड कांस्टेबल मारीमुथु के मामले की जांच के बीच तमिलनाडु पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. चीफ कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मारने वाली दूसरी बाइक पर सवार शख्स सूडान निवासी के पास से भारतीय आधार कार्ड मिला है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस पता लगा रही है कि भारत में पढ़ाई करने के लिए आए सूडान का निवासी को यहां आधार कार्ड कैसे मिल गया.
गौरतलब है कि 20 जुलाई को मारीमुथु रोज की तरह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद रात करीब 10 बजे बाइक से अपने घर के लिए निकले. जब वह ओप्पनक्करा रोड प्रकाशम सिग्नल के पास पहुंचे, तो वहां वन-वे-रोड पर दूसरी तरफ से आ रहे अन्य के बाइक ने मारीमुथु की बाइक को टक्कर मार जी. इस हादसे में मारीमुथु और दो अन्य व्यक्ति घायल हुए थे. उन्हें एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मारीमुथु की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मारीमुथु का अंतिम संस्कार किया.