दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोयंबटूर कार विस्फोट: एनआईए तमिलनाडु में और जगहों की लेगी तलाशी - Tamil Nadu

कोयंबटूर में 23 अक्टूबर को हुए कार विस्फोट से संबंधित मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अधिकारियों द्वारा पांच आरोपियों से पूछताछ सोमवार को लगातार दूसरे दिन जारी रही. पुलिस ने बताया कि एनआईए अधिकारियों ने कोयंबटूर शहर की पुलिस के साथ रविवार को उनके घरों के निकट पूछताछ की थी.

coimbatore-car-blast-nia-to-search-more-places-in-tamil-nadu
आरोपियों की गिरफ्तारी की फाइल फोटो.

By

Published : Dec 27, 2022, 12:11 PM IST

चेन्नई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोयंबटूर कार विस्फोट मामले की और जांच करेगी, जिसमें 29 वर्षीय जमीशा मुबीन की जलकर मौत हो गई थी. विस्फोट, दिवाली की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर को हुआ था. मामले की जांच कर रही एनआईए ने तमिलनाडु और केरल के कुछ क्षेत्रों में छापेमारी की और तलाशी ली. विस्फोट के बाद से न्यायिक हिरासत में बंद पांच युवकों से एनआईए के अधिकारियों ने रविवार को पूछताछ की.

पढ़ें: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर प्रस्ताव पेश करेंगे सीएम एकनाथ शिंदे

जांच एजेंसी के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि न्यायिक हिरासत में बंद युवकों द्वारा सामने लाए गए कुछ तथ्यों की जांच के लिए एजेंसी और तलाशी लेगी. कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में नौ युवक न्यायिक हिरासत में हैं. पांच से एनआईए ने पूछताछ की. इनमें से एक मोहम्मद तालका है, जो एक इस्लामिक आतंकी ऑपरेटिव एसए बाशा का भतीजा है. वह आतंकवादी संगठन अल उम्मा का संस्थापक है. बाशा फिलहाल 14 फरवरी, 1998 को कोयम्बटूर में हुए सीरियल ब्लास्ट में न्यायिक हिरासत में हैं, जिसमें 56 लोगों की जान चली गई थी.

पढ़ें: गुजरात में बीएसएफ जवान की पीट-पीट कर हत्या के मामले में 7 गिरफ्तार

तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों ने आईएएनएस को यह भी बताया कि मोहम्मद तालका की उपस्थिति ने एजेंसियों को कार विस्फोट में अल उम्मा की संलिप्तता की आशंका है. 19 नवंबर को मंगलुरु में इसी तरह का एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक ऑटोरिक्शा में विस्फोट हुआ था. बाद में पता चला कि आरोपी मोहम्मद शरीक कोयम्बटूर कार विस्फोट में मरे जमीशा मुबीन का परिचित था. एनआईए दोनों धमाकों में बाहरी और आंतरिक ताकतों की भूमिका को जोड़ रही है.

पढ़ें: अजय सिंह को दोबारा स्पाइसजेट का निदेशक बनाने पर लगी मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details