गंगावती (कोप्पल): कर्नाटक में आचार संहिता लागू होने के कारण एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय संगठन सचिव बीएल संतोष का भाषण बीच में ही रोक दिया गया. कोप्पल जिले के गंगावती तालुक में मराली गांव के पास एक निजी रिसॉर्ट में रविवार को भाजपा की बेल्लारी इकाई के डिजिटल कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी और विजयनगर जिलों के हजारों लोगों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में बीएल संतोष आगामी चुनाव में सोशल मीडिया की जिम्मेदारी और प्राथमिकताओं के बारे में बता रहे थे. कार्यक्रम के लिए लिया हुआ समय समाप्त हो गया था. तभी मौके पर मौजूद अधिकारी तुरंत मंच पर आए और संतोष का भाषण रोक दिया.
इस दौरान अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच कहासुनी भी हुई. यह देख बीएल संतोष ने अपना भाषण छोटा करते हुए कहा कि चुनाव अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. यदि समय सीमा समाप्त हो गई है या आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है, तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज करें.
इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि वे कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस जारी करेंगे. बैठक में भाग लेने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता "मोदी-मोदी" चिल्लाते हुए बाहर चले गए. हालांकि सुबह 10 बजे निर्धारित बैठक 11 बजे शुरू हुई. और, जब तक बीएल संतोष ने अपना भाषण शुरू किया, आयोजकों ने जिस अवधि के लिए अनुमति ली थी, वह अवधि समाप्त हो चुकी थी. जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने भाषण को रुकवाया.
यह भी पढ़ें:BJP eyes SC voters in Karnataka: कर्नाटक में भाजपा ने खड़गे की खोजी 'काट', दलित वोट में लगाएगी 'सेंध'