बालों को कोमल और मजबूत बनाने के लिए बाजार में हजारों उत्पाद मौजूद है. हर तरह के बालों और समस्याओं के लिए विशेष हेयर ऑयल उपलब्ध है. लेकिन एक ऐसी चीज जो सबसे आसानी से उपलब्ध है, वो भी कम दामों में, वो है नारियल का तेल. सबसे पुराना तरीका होने के बावजूद यह सदियों से लोगों के घरों और बालों में विशेष जगह बनाए हुए है.
वैसे तो बचपन में दादी-नानी ने बालों पर खूब नारियल तेल की चंपी की है, लेकिन इसके फायदों के बारे में कभी सोचा है? यह आपके बालों को मजबूत तो बनाता ही है, साथ ही कई तरह की बालों से संबंधित समस्या से छुटकारा भी दिलाता है. आइये जानते है इसके विभिन्न फायदे;
बालों को नुकसान से बचाता है
प्रदूषण, स्टाइल और व्यस्त जीवनशैली का कहर आपके बालों पर भारी पड़ता है. समाधान आपके हाथों में है. बालों की बाहरी समस्या से बचाव के लिए नारियल तेल लगाकर बालों का झड़ना रोक सकते है. इसे एक ढाल या समस्या को ठीक करने के रूप में उपयोग कर सकते है. नारियल तेल आपके बालों में एक परत बनाने का काम करता है, जो स्टाइलिंग गैजेट्स और सूरज की गर्मी से बचाता है.
नारियल तेल की खासियत यह है कि यह आपके बालों की जड़ों तक पहुंच कर अंदरूनी तरीके से बालों को नुकसान होने से बचाता है.
घने बालों का राज