तेंदुए के पिंजरे में मुर्गा चोर के फंसने की घटना का वीडियो. बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक गांव में इन दिनों तेंदुए की दरशत है. आए दिन तेंदुआ किसी न किसी ग्रामीण को दिख जाता है. कभी तेंदुआ किसी ग्रामीण पर हमला कर देता है तो कभी किसी पालतू जानवर पर. इससे परेशान ग्रामीणों को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया. उसमें तेंदुआ फंस जाए इसके लिए एक मुर्गा भी बांध दिया. लेकिन, जब सुबह देखा गया तो उसमें तेंदुए की जगह एक ग्रामीण फंसा था.
दरअसल, ग्रामीण पिंजरे में मुर्गा देखकर लालच में आ गया और उसे चुराने के लिए आगे बढ़ गया. जैसे ही वह मुर्गा चोरी करने के लिए पिंजरे में घुसा तो उसमें फंस गया. फिर उसने निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन, असफल रहा और रातभर उस मुर्गे को कोसते हुए पिंजरे में बंद रहा. जब सुबह लोगों ले देखा तो उन्होंने वन विभाग को जानकारी दी. बाद में वन विभाग के कर्मचारी आए और मुर्गा चोर को बाहर निकाला. इस घटना का किसी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला अगौता थाना क्षेत्र के बिसुदरा गांव का है. यहां तेंदुए को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. खेतों में तेंदुए के पंजे देखे जाने पर ग्रामीणों ने खेत में भी जाना बंद कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से तेंदुआ पकड़ने को लेकर जाल लगवाया और कई जगह पिंजरे भी लगवाए थे. पिंजरे में एक जिंदा मुर्गा लगाया गया था, जिससे की तेंदुआ पिंजरे में आ सके. देर रात पिंजरे में तेंदुआ तो नहीं फंसा, लेकिन मुर्गा चुराने के चक्कर में एक ग्रामीण उसमें फंस गया और पूरी रात फंसा रहा.
सुबह जब ग्रामीण पहुंचे तो वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण को पिंजरे से बाहर निकाला. ग्रामीण सुधीर ने बताया कि तेंदुए से परेशान होकर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में जाल और पिंजरा लगाया था, जिसमें देर रात मुर्गा चुराने के चक्कर में एक ग्रामीण फंस गया. पूरी रात जाल में ही काटनी पड़ी. सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम की मदद से युवक को निकाला.
ये भी पढ़ेंः Braj Holi 2023 : अनोखी परंपरा, यहां खेली गई चप्पलों से होली