बिलासपुर: यह मामला बिलासपुर जिले से 25 किलोमीटर दूर रतनपुर थाना क्षेत्र के पास सीलदाहा गांव का है. जानकी बाई मजदूरी का काम करती है. गांव में जानकी बाई ने घर में मुर्गियां पाली हुई है. रविवार को पड़ोसियों की वजह से जानकी बाई परेशान हो गई. वह सोमवार को सीधे रतनपुर थाना पहुंची. पड़ोसी पर मुर्गे के पंख काटने का आरोप लगाया. महिला ने शिकायत रतनपुर थाना में शिकायत की और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
रतनपुर में मुर्गा चोरी: जिस दिन ये घटना हुई उस दिन रविवार था. नॉनवेज खाने वाले लोग अक्सर इस दिन चिकन पार्टी करते हैं. थाना पहुंची जानकी बाई ने पुलिस को बताया " पड़ोस में रहने वाले पति पत्नी ने उसके घर से पहले मुर्गे की चोरी की. मैंने खुद मुर्गा चोरी करते हुए देखा. मैं मौके पर पहुंची और उनके कब्जे से मुर्गे को छुड़ाकर ले आई. लेकिन चोरी करने वाले पड़ोसियों ने मुर्गे के पंख तोड़ दिए. आए दिन घर से मुर्गे मुर्गियां गायब हो रही थी. मैंने चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया. " रतनपुर पुलिस ने पहले तो महिला को समझाया और शिकायत पर जांच पड़ताल का आश्वासन दिया.